उत्तरप्रदेशक्राइमदेश
युवती की सिर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

उत्तरप्रदेश। मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में युवती की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवती को शव चादर में लिपटा हुआ मिला है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कहीं और की गई होगी, इसके बाद शव को यहां चौराहे पर चादर में लपेटकर फेंक दिया।
सिर कटी लाश देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस युवती के सिर के तलाश में लगी है। पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने सभी थानों में लापता युवतियों की सूचना मांगी है। युवती के पहचान की कोशिश की जा रही है।