
बिलासपुर– बिलासपुर से एक अजीबोगरीब खबर सुनने को मिली है जहां पर एक सीनियर डॉक्टर ने अपने जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी। बता दे कि बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में आज बुधवार को मेन गेट पर जूनियर डॉक्टरों ने भीड़ लगाकर हंगामा किया।
पूरा मामला cims बिलासपुर का है जहां पर आपातकालीन वार्ड में ड्यूटीरत जूनियर डॉक्टर और सीनियर डॉक्टर के बीच विरोध हुआ। जिस पर सीनियर डॉक्टर (सर्जन) ने अपने जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी.
जैसे ही इस घटना की जानकारी जूनियर साथी डॉक्टरों को लगी, उन्होंने अपने जूनियर डॉक्टर के लिए विरोध में हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद वे सभी अपने साथी डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में चिकित्सा कार्य ठप करके मेन गेट के बाहर खड़े हो गए।