छत्तीसगढ़देश-विदेशपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी व राहुल गांधी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम भूपेश बघेल, राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा (93) का सोमवार को निधन हो गया। दिल्ली के फोर्टिंस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे दो बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। 2000 से 2018 तक (18 साल) पार्टी के कोषाध्यक्ष भी रहे थे। वोरा ने कल (20 दिसंबर) ही अपना 93वां जन्मदिन भी मनाया था। वोरा के बाद अहमद पटेल को कोषाध्यक्ष बनाया गया था। इसी साल 25 नवंबर को पटेल का भी निधन हो गया था।
वोरा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी वोरा के निधन पर शोक जताया। वहीं राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि वोरा जी सच्चे कांग्रेसी और जबर्दस्त इंसान थे। उनकी कमी बहुत खलेगी। उनके परिवार से साथ मेरी संवेदनाएं हैं।