
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी (bjp) के वरिष्ठ नेता पंडित उदय राज मिश्र ( Pandit Udairaj Mishra) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने प्रतापगढ़ (pratapgarh) के एक निजी चिकित्सालय ( private hospital) में आखिरी सांस ली लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे। पंडित उदय राज मिश्रा के निधन पर उत्तर प्रदेश ( U.P.) के तमाम बड़े भाजपा नेताओं ने गहरा दुख जताया है ।उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है ।
प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र से रहे भाजपा के उम्मीदवार
उल्लेखनीय है कि उदयराज मिश्र प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र से वर्ष 1991 और 1996 में भाजपा के उम्मीदवार रहे। उनके निधन पर जिले में शेाक की लहर दौड़ गई। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती ने उदयराज मिश्र के निधन पर संवेदना व्यक्त किया। वहीं रानीगंज के विधायक धीरज ओझा ने कहा कि उदयराज मिश्र का स्नेह उन्हें हमेशा मिलता रहा। धर्माचार्य पं. ओम प्रकाश पांडेय और अनिरुद्ध, रामानुज दास ने उनके निधन को सनातन धर्म की अपूर्णीय क्षति बताया। इसी प्रकार सदर विधायक राज कुमार पाल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजा अनिल प्रताप सिंह ( Raja Anil Pratap Singh ) , पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह (Rajkumari Ratna Singh) , भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र मिश्र, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, पूर्व सभासद संतोष दुबे, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह यादव मुन्ना, विजय मिश्र बाबी, डॉ. वीके सिंह, विजय मिश्र गोली नेता आदि ने श्रद्धांजलि दी।
फूलपुर की सांसद केसरी देवी ने कैंसर पीडि़त परिवार की मदद की
फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने करेली इलाके में मीरापुर लाल कालोनी निवासी कैंसर पीडि़त के परिवार की मदद की। इससे पूर्व पहले फोन पर उनकी समस्या को सुना। इसके बाद राशन, सब्जी, दवा के साथ ही उन्होंने आर्थिक मदद की। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष से भी बीमारी के लिए धनराशि दिलाने का सांसद केसरी देवी ने आश्वासन दिया।
केपी ट्रस्ट ने खाद्य सामग्री वितरित की
केपी ट्रस्ट की ओर से लॉकडाउन में झूंसी क्षेत्र में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह के निर्देश पर झूंसी योजना नंबर तीन के सेक्टर दो, तीन, चार, पांच, छह, 10, 11, 12 और नई झूंसी टाउन एरिया के करीब 40 घरों में राहत सामग्री दी गई।