भिलाई भिलाई में एक 11 साल की बेटी की अश्लील तस्वीर खींचने का मामला सामने आया है। जहाँ बड़ी बहन ने ही छोटी बहन की अश्लील तस्वीर खीच कर वॉट्सऐप में भेज दी. जिसने अपनी छोटी बहन की तस्वीरें ली और उसे वॉट्सऐप पर भेज दी थी। इस मामले का पता तब चल पाया जब पीड़ित बच्ची ने पूरे मामले की जानकारी अपनी मां को दी। इसके बाद भिलाई नगर पुलिस ने इस मामले में पुलिसकर्मी की भांजी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, भिलाई इलाके में ट्रैफिक पुलिसकर्मी रहते हैं। उनकी 11 साल की बेटी भी साथ में रहती है। पता चला है कि 5 महीने पहले पुलिसकर्मी का उसकी पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके कारण घर छोड़कर सुपेला इलाके में रहनी लगी थी। कुछ दिन बाद ही युवती (भांजी) भी पुलिस वाले के यहां आ गई और रहने लगी। आरोपी लड़की की उम्र करीब 19 साल बताई गई है। मामले में यह अब तक पता नहीं चल सका है कि युवती ने आखिर उस बच्ची की अश्लील तस्वीर क्यों ली थी। पीड़ित बच्ची अभी 5वीं कक्षा की छात्रा है।
पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि बच्ची की नहाते समय अश्लील तस्वीरें खींची गई हैं। इसी के मद्देनजर जिस नंबर से बच्ची को फोटो भेजे गए उस नंबर के मालिक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस की पड़ताल में ये नंबर पुलिस वाले की भांजी का ही निकला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि अभी वो इस मामले में आरोपी युवती से भी पूछताछ करेगी।