
रायपुर| सोशल मीडिया की ताकत के बारे मे हम सभी को पता है कि वह चंद घंटों में किसी को भी अर्श से फर्श और फर्श से अर्श पर ला सकता है। सोशल मीडिया के दम पर कई लोगों की किस्मत पलटी है और इसी का एक ताज़ा उदाहरण नोएडा में काम करने वाले प्रदीप मेहरा हैं। आपको बता दें, फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने प्रदीप मेहरा की एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें वह रात को अपना काम निपटाने के बाद घर दौड़ते हुए जा रहा हैं।
इसी वीडियो ने प्रदीप मेहरा को स्टार बना दिया है और हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है। अब उनके चाहने वालों में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी शामिल हो गए हैं।
दरअसल, फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने जिस प्रदीप मेहरा का वीडियो बनाया वह 19 साल का है। जो नोएडा में मैकडॉनल्ड के एक आउटलेट में काम करता है। देर रात को शिफ्ट खत्म होने के बाद प्रदीप दौड़कर ही अपने घर जाता है, क्योंकि वह आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहा है।
प्रदीप मेहरा का कहना है कि शिफ्ट की वजह से प्रैक्टिस का वक्त नहीं मिलता है। ऐसे में वह रात को दौड़कर घर जाता है। ताकि तैयारी भी चलती रही। ये वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है और रातो-रात लाखों लोगों ने इसे देख लिया है। देश हो या विदेश के स्टार, हर कोई प्रदीप मेहरा की तारीफ में ट्वीट कर रहा है।