हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां पर किसान ने 10 क्विंटल का कद्दू उगाकर कर अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. यह अजब गजब कद्दू अमेरिका में दो किसानो ने मिलकर अपने खेत पर उगाया है.
बता दें कि इस कद्दू की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया में पोस्ट की गयी तो पूरे सोशल मीडिया में यह फोटो तेजी से वायरल हो गई. दुनिया में यह पहला कद्दू है जो इतना बड़ा है. डबलिन में चल रही सब्जी प्रतियोगिता में उन्होंने जब अपना उगाया कद्दू प्रदर्शित किया तो लोग वजन और लंबाई-चौड़ाई को देखकर भौचक्के रह गए.
दरअसल यह मामला अमेरिका के ओहयो का है. रिपोर्ट की मानें तो 2 किसानों ने मिलकर कद्दू को खेत में उगाया है. जिनका नाम टॉड और डोना स्किनर है. दोनों किसानो की मेहनत रंग लाई और दोनों ने मिलकर 2164 पाउंड यानी 1000 किलोग्राम का एक कद्दू उगा कर दुनिया में अपना नाम
इतिहास में रच लिया है.
दोनों किसान इस सफलता से बहुत खुश है. बता दे यह दोनों पिछले 30 साल से कद्दू की खेती कर रहे हैं और वह चाहते थे कि बड़े से बड़े कद्दू को हम अपने खेत पर उगा सके.
वही ऑकलैंड नर्सरी की ओर से यह कंफर्म किया गया कि ये किसान दुनिया का सबसे बड़ा हरा कद्दू उगाने वाले किसान बन गए हैं. इस कद्दू का वजन 2164 पाउंड पाया गया. जहां इन दोनों ने अपनी मेहनत को वर्ल्ड रिकॉर्ड में कायम कर लिया है.
Read mpre…