नई दिल्ली। देश की राजधानी में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। कि, भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए राजघाट, आईटीओ और लाल किला के आसपास कई इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने दिल्ली के बॉर्डर एरिया से प्रवेश करने वाले वाहनों की भी चेकिंग अभियान को सख्त कर दिया है।
वहीं पुलिस उपायुक्त (केंद्रीय) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, ‘स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजघाट, आईटीओ और लाल किले के आसपास के सभी इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की सभा की अनुमति नहीं है।
In view of Independence Day celebrations, Section 144 CrPC has been invoked in areas nearby Rajghat, ITO, Red-fort etc.
No gathering of any kind is permitted in these areas. @DelhiPolice #Delhipoliceupdates @ANI @PTI_News
— DCP Central Delhi (@DCPCentralDelhi) August 9, 2023