
जम्मू कश्मीर। पुलवामा के मित्रिगम इलाके में जारी मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सुरक्षा बलों ने पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि अब तक मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादी मार्च-अप्रैल 2022 के महीने में जिले में बाहरी मजदूरों पर हमलों की एक श्रृंखला में शामिल थे।
मारे गए आतंकवादियों की पहचान एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के रूप में हुई है और वे अल बद्र आतंकी संगठन से संबंधित हैं। ये दोनों स्थानीय आतंकवादी हैं। पुलिस ने दो एके 47 राइफल भी बरामद की है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) संगठन के एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित दो-तीन आतंकवादी, घेरा के अंदर फंसे हैं।