देश
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक पाकिस्तानी सहित 2 आतंकवादियों को किया ढेर, हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर। कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मिरहमा इलाके में हो रहे एनकाउंटर में सेना ने आतंकी संगठन कर दिया है। आतंकियों के पास से 2 राइफल, 7 मैगजीन और 9 ग्रेनेड बरामद किये गए हैं।
मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तान के निवासी सुल्तान पठान और जबीउल्लाह के रूप में हुई है। उन्हें कुलगाम-शोपियां जिलों के क्षेत्रों में वर्ष 2018 से आतंकवादी और सक्रिय वर्गीकृत किया गया था। यह दोनों ही जैश-ए-मोहम्मद के टॉप के आतंकी हैं और कई मामलों में इनकी तलाश थी।