सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जंबुलखेड़ा ब्लास्ट के मास्टरमाइंड समेत 2 नक्सलियों को किया ढेर
महाराष्ट्र। गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों में एक 2019 में हुए जंबुलखेड़ा ब्लास्ट में शामिल था।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि नक्सली छत्तीसगढ़ सीमा पर गोदलवाही चौकी के पास बोधिनटोला के पास तोड़फोड़ करने और पुलिस बलों पर घात लगाकर हमला करने के इरादे से डेरा डाले हुए है। तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरु कर दी। गोलीबारी खत्म होने के बाद दो नक्सलियों के शव पुलिस को मौके से मिले। उनके पास से एक एके-47 और एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) भी बरामद की गई।
मारे गए नक्सलियों में एक कसानसुर दलम (दस्ते) के डिप्टी कमांडर दुर्गेश वट्टी था। वट्टी जंबुलखेड़ा विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था। 2019 में हुए इस ब्लास्ट में गढ़चिरौली पुलिस के 15 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।