छत्तीसगढ़
सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, विस्फोटक सामग्री के साथ 13 नक्सली गिरफ्तार…
छत्तीसगढ़ के नक्सलप्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले के चिंतलनार थानाक्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जिला बल और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी जवानो ने मुकरम नाला के पास किया है, बता दे की नक्सली जवानों को नुकशान पहुँचाने के उद्देश्य से विस्फोटक सामग्री का उपयोग कर रहे थे, जिसे जवानों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है, गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके अन्य साथियों और साजिशों के बारे में जानकारी मिल सके।
पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन क्या क्या हुआ ?