
बिलासपुर: बिलासपुर से एक बड़ी घटना निकल कर सामने आई है जहां पर एक रेलवे कर्मचारी ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है मिली जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं से परेशान था जिसको लेकर उसने ऐसी घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा प्रारंभिक जाँच में अभी तक सुसाइड नोट नही मिला है
बता दें कि रेलवे नॉर्थ ईस्ट कॉलोनी के क्वाटर नंबर 992/1 में रहने वाले रेलवे के खलासी आरएन कोच्चि (34) वर्ष में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है उसके पहले कोच्ची ने अपनी पत्नी को मैसेज कर बच्चों का ख्याल रखने के लिए मैसेज किया था और उसके बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
आरएन कोच्ची बिलासपुर में अकेले रहकर नौकरी करते थे और उनका पूरा परिवार पुरी में रहता था बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह उन्होंने अपनी पत्नी को मैसेज किया था जिससे घबराकर उनकी पत्नी ने उन्हें बार बार फोन किया. फोन नहीं उठाने पर पत्नी ने पति के दोस्त को फोन लगाकर जानकारी लेने के लिए कहा, जिसके बाद आरएन कोच्ची का कुछ पता ना लगने पर दोस्त ने तोरबा थाने में इसकी शिकायत की.
जिसके बाद पुलिस ने कर्मचारी के रेलवे कॉटर से में फंदे में लटके शव को बरामद किया. बताया जा रहा है कि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.पुलिस ने कर्मचारी के परिवार को सूचना दे दी है जिस पर उसके परिवार जन बिलासपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. पुलिस अपनी जांच कर कर रही है