Google में सर्च किया ‘बिना दर्द के सुसाइड का तरीका’… फिर पहुंच गई पुलिस
महाराष्ट्र। मुंबई पुलिस ने एक 25 वर्षीय व्यक्ति का पता लगाया है और उसे आत्महत्या करने से रोक लिया है। एक अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसी से मिले अलर्ट के बाद इस शख्स को ढूंढ निकाला गया जो गूगल पर सर्च कर रहा था कि ‘बिना दर्द के आत्महत्या कैसे करें’? ढूंढने के बाद इस शख्स की काउंसिलिंग भी की गई।
यूएस नेशनल सेंट्रल ब्यूरो-इंटरपोल द्वारा साझा किए गए आईपी एड्रेस और स्थान जैसी महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर, मंगलवार दोपहर मुंबई के कुर्ला इलाके की एक आईटी कंपनी में एक व्यक्ति का पता चला और पुलिस उसे बचाने के लिए निकल पड़ी। यहां के जोगेश्वरी इलाके के रहने वाले और एक निजी कंपनी में आईटी इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे व्यक्ति ने पढ़ाई और अन्य जरूरतों के लिए विभिन्न वित्तीय संस्थानों से कर्ज लिया था। वह होम लोन की किश्तों का भुगतान करने में भी असमर्थ था, जिसके बाद वह डिप्रेशन में चला गया और ऑनलाइन बिना दर्द के आत्महत्या के तरीके खोजने लगा।
अमेरिका स्थित एजेंसी ने युवक के बारे में नई दिल्ली में इंटरपोल कार्यालय को इसकी सूचना दी, जिसने मुंबई पुलिस के साथ सूचना साझा की। मुंबई अपराध शाखा के अधिकारियों ने उस व्यक्ति का पता लगाया और उसके पास पहुंचे। इसके बाद उस व्यक्ति को अपराध शाखा कार्यालय लाया गया और उसकी काउंसलिंग की गई। अधिकारी ने कहा कि उसने पहले भी तीन-चार बार आत्महत्या करने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के बाद, व्यक्ति को उसके माता-पिता के साथ घर भेज दिया गया हैं और साइकोथेरेपी की सलाह दी गयी है।