
छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारियों की डीपीसी (Departmental Promotion Committe) होने के साथ ही डीजीपी और एडीजी के नाम भी तय हो चुके हैं। इसी के साथ अन्य पदों के लिए भी नाम तय हुए हैं। छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय की बैठक हुई, जिसमें अफसरों को प्रमोट करने पर चर्चा हुई। बैठक में 13 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देकर उनका कद बढ़ा दिया गया है। अब आदेश का
इन्तजार है, इसका विभागीय आदेश भी जल्द ही निकाला जाएगा।
आपको बता दें कि, डीपीसी में जो नाम सामने आए हैं, उनमें 1990 बैच के राजेश कुमार मिश्रा विशेष पुलिस महानिदेशक, 1997 बैच के दीपांशु काबरा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, 2004 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अभिषेक पाठक, नेहा चंपावत, अजय कुमार यादव, बद्रीनारायण मीणा, अंकित कुमार गर्ग एवं डॉ.संजीव शुक्ला को पुलिस महानिरीक्षक के दावेदारों में शामिल किया गया है।
इसी के साथ 2007 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रामगोपाल गर्ग, जितेन्द्र कुमार मीणा, दीपक कुमार झा, अभिषेक शांडिल्य, धर्मेन्द्र कुमार गर्ग को पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति की अनुशंसा की गई है। जल्द ही इसका विभागीय आदेश जारी किया जाएगा।