छत्तीसगढ़
SDM को बेकाबू हुई भीड़ ने धक्का मारकर वापस भेजा, 3 घंटे चक्काजाम के बाद सौंपा ज्ञापन
कांकेर। जिला के चारामा में पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय आमसभा व रैली का आयोजन किया। रैली मिनी स्टेडियम से निकलकर आवरी चौक पहुँची, जहाँ पर 3 घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को जाम किया गया था। चक्काजाम के दौरान ज्ञापन लेने के लिए जब चारामा एसडीएम पहुँचे तो कलेक्टर को भेजने का मांग करते हुए बेकाबू भीड़ ने एसडीएम को घेरकर धक्का मुक्की किया, मौके पर उपस्थित पुलिस टीम ने एसडीएम को सुरक्षित बाहर निकाला और वापस भेजा।
बेकाबू भीड़ 3 घंटे तक चक्काजाम कर प्रदर्शन करती रही, जिसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंप एक माह का अल्टीमेटम दिया गया है। एक माह के भीतर मांग पूरा नहीं होने पर जिला मुख्यालय में उग्र आंदोलन करने का चेतावनी दिया गया है।