छत्तीसगढ़बड़ी खबरब्यूरोक्रेट्स

कोरोना से बचाव हम सबकी जिम्मेदारी: निशा नेताम मंडावी

सुरक्षा और वचाव की जानकारी देकर लोगों को किया जागरूक

  • पाखंजुर से बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट-पखांजुर। कोरोना virus ( COVID -19) से  बचाओ हम सबकी जिम्मेदारी है शुक्रवार को यह बातें SDM Nisha Neta Mandavi  में कही।    SDM Nisha Neta Mandavi ने आगे कहा कि कोरोना virus विश्व की गंभीर समस्या बना हुआ है । इसको रोकने के लिए शासन – प्रशासन (Administration )  अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। इसमें जनता की भी अहम भागीदारी है। सुरक्षा के उपायों को अपनाएं और भीड़-भाड़ सेे बचें।  इसके अलावा अगर कोई संदिग्ध दिखता है। तो उसकी सूचना सरकार को दें अफवाहें ना फैलाएं।

 भ्रामक खबरों से बचे

सोशल मीडिया ( Social Media)  में भ्रामक अपुष्ट या कॉपी पेस्ट खबरों को न डालें, जिससे जनता के मध्य अविश्वास पैदा हो ।इस तरह जानता में भय और अनिश्चितता का वातावरण पैदा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही ( leagle action)  की जाएगी ।
नगर पंचायत क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिसका पालन करें, इस समय हम सब नाजुक दौर से गुजर रहे है। आप सब शासन- प्रशासन और पुलिस के निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। हमारा क्षेत्र एक जागरूक क्षेत्र  है।  यहां निवास करने वाले सभी बुद्धिजीवी लोग है । मेरा आपसे आग्रह है कि आप शासन – प्रशासन का सहयोग करे।  मुझे विश्वास है कि हम ,आप सब एक साथ मिलकर इस कोरोना रूपी गंभीर संकट से जल्द ही निजात पाएंगे ।

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close