छत्तीसगढ़बड़ी खबर

ओरछा पहुंचे SDM और तहसीलदार, मास्क बांटकर किया लोगों को जागरूक

धुर नक्सलवादी क्षेत्र माना जाता है इलाका, चप्पे-चप्पे पर रहता है जान का खतरा

पाखंजुर से बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट

पखांजुर। परलकोट क्षेत्र राजस्व अनुविभागीय अधिकारी (SDM )  निशा नेताम ने नारी शक्ति का परिचय देते हुए एक बेहतर रणनीति और एक सफल टीमवर्क ( Team work) के साथ ना केवल इस नक्सलगढ़ (Naxalite) में चार चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए बल्कि मतदान प्रतिशत का अब तक का सबसे बेहतर रिकॉर्ड भी कायम किया । पखांजूर एसडीएम निशा नेताम एवं तहसीलदार (Tahasildar)  शेखर मिश्रा एवं उनकी टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अब तक के सबसे शांतिपूर्ण मतदान के साथ-साथ बिना किसी क्षति के चुनाव दलों को सुरक्षित वापस भी लाया और अब यह टीम महामारी के इस विषम परिस्थिति में फिर एक बार नक्सलियों से लोहा लेते हुए नक्सलगढ़ के विभिन्न अतिसंवेदनशील गांवों में जरूरतमंदों तक पहुंचकर उनकी मदद भी कर रहे हैं ।

ओरछा जाकर बांटा मास्क

पखांजुर एसडीएम निशा नेताम एवं तहसीलदार शेखर मिश्रा अपने टीम के साथ अतिसंवेदनशील गांव ओरछा पहुंचे ।  वहां के ग्रामीणों को मास्क एवं राशन सामाग्रियां वितरण करते हुए साबुन से हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने को कहा ।  निशा नेताम ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में हमारी सुरक्षा से ज्यादा ज़रूरतमंदो तक राशन पहुंचना ज़रूरी है जिससे क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति और उसका परिवार भूखा ना रहे । पखांजूर तहसीलदार शेखर मिश्रा, बांदे नायब तहसीलदार मोहित साहू, हेमंत पटवारी सहित हमारी पूरी टीम की प्राथमिकता क्षेत्र के हर नागरिक को इस महामारी से सुरक्षित रखते हुए उन तक हर संभव राहत सामाग्रियां पहुंचाना है।

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close