स्कूल शिक्षा मंत्री की बहू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 3 साल पहले हुई थी शादी

मध्यप्रदेश। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय शिक्षा मंत्री और उनका बेटा घर पर नहीं थे। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण उनकी बहू ने आत्महत्या की है। तीन साल पहले ही मृतका और मंत्री के बेटे की शादी हुई थी।
जानकारी के अनुसार अकोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम हड़लाय की रहने वाली सविता की शादी करीब तीन साल पहले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बेटे देवराज परमार से हुई थी। मंगलवरा को उसने ग्राम पोचानेर में अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक जांच जारी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके गांव पोचानेर में बुधवार सुबह 10.15 बजे पहुंचा। 5 मिनट घर में शव रखने के बाद मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
मंगलवार को मंत्री परमार भोपाल में थे, घटना की जानकारी मिलने पर वह भी ग्राम पोचानेर पहुंचे। वहीं, मंत्री परमार का बेटा देवराज शाजापुर में ही किसी विवाह समारोह में गया हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतका एक दिन पहले ही अपने मायके से पोचानेर आई थी। फिलहाल एफएसएल की टीम और पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।