रायपुर- छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री प्रेमसिंह टेकाम के बंगले पर एससी,एसटी (SC,ST) हॉस्टल के छात्र पहुंचे है. जहाँ बंगले के बाहर छात्र जमकर प्रदर्शन कर रहे है.
मिली जानकारी के अनुसार घासीदास जयंती के आयोजन के लिए फंड नहीं मिलने से नाराज है.शिक्षा मंत्री से मिलने की मांग पर छात्र अड़े है.