RAIPUR. छत्तीसगढ़ के शिक्षक आज राजधानी रायपुर की सड़कों पर करेंगे सत्याग्रह पदयात्रा, साथ ही पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत मोदी की गारंटी को लागू करने की मांग को लेकर अपना अधिकार मांगेंगे।
शिक्षकों का कहना है पदोन्नति सभी वर्गों में नहीं होने की वजह से एक ही पद में 20 से 24 साल हो गए हैं, जिससे शिक्षक एल.बी संवर्ग का मनोबल टूट रहा हैं । 25 नवंबर को पदयात्रा के बाद सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, और अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन करेगा।
ये है शिक्षकों की मांगें
. शिक्षक संघर्ष मोर्चा की मांगों में पूर्व सेवा गणना करते हुए समस्त एलबी शिक्षक
संवर्ग को पुरानी पेंशन।
. सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना।
. समतुल्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण।
. केन्द्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता।
ऐसा रहेगा शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन
. 14 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री के नाम मूल मांग सहित देय तिथि से लंबित महंगाई भत्ता और एरियर्स की मांग को लेकर कलेक्टर
को ज्ञापन सौंपेंगे।
1 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशभर के शिक्षक दीप जलाकर अपनी सेल्फी सोशल मीडिया में शेयर करेंगे।
. 11 नवंबर को 146 विकासखंड में मुख्यमंत्री के नाम SDM, BEO, तहसीलदार को ज्ञापन दिया जाएगा।
. 12 से 24 नवम्बर के बीच मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों, सांसद, विधायकों जिला, जनपद, पंचायत सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों को पुरानी सेवा गणना करने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा जाएगा।
. 25 नवंबर को मोर्चा के प्रदेश भर के पदाधिकारी रायपुर के इंद्रावती महानदी भवन तक पैदल मार्च कर मंत्रालय में मांग पत्र देंगे।