
अंबिकापुर। वन विभाग की गाड़ी में अवैध कटाई की लकड़ी ले जाते हुए वाहन समेत एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग के हवाले कर दिया है। वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दस पेड़ों की अवैध कटाई शादी समारोह के लिए की गई थी।
जानकारी के अनुसार शहर से लगे ग्राम खलीबा में रात के अंधेरे में पेड़ो की कटाई कर इसका परिवहन किया जा रहा था। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर वनविभाग के हवाले किया है लेकिन वन विभाग की ही गाड़ी में किस वन अधिकारी के कहने पर पेड़ो की कटाई औऱ परिवहन किया जा रहा था ये बड़ा सवाल है।
दरअसल मामला सरगुज़ा के ख़लीबा जंगल का है जहां बीती देर रात गाव के लोगों ने एक शासकीय गाड़ी में हरे भरे पेड़ काटकर ले जाते देखा जिसे रुकवाकर जब पूछताछ की गई तो दीपक यादव नाम के चालक ने जो बताया कि गाड़ी कोरिया जिले के वनविभाग की है और किसी वन अधिकारी के कहने पर ही वो यहां आ आया था। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल मे कुछ लोग बेधड़क घुसे हुए थे और उन्होंने ही पेड़ो की कटाई की और वो शासकीय गाड़ी से लकड़ियों को ले जा रहे थे। रात में ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग का अमला पहुंचा और वाहन चालक को लकड़ी और वाहन के साथ अपने कब्जे में कर लिया है।