पूरे देश के सतनामी 20 फरवरी को सीएम हाउस घेरेंगे, सांसद चन्द्रशेखर आजाद का ऐलान
रायपुरः आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और युपी के नगीना से लोकसभा सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद छत्तीसगढ़ प्रवास पर है। उन्होंने अपने प्रवास के दौरान बलौदाबाज़ार हिंसा मामले में रायपुर सेन्ट्रल जेल में बंद लोगों से मुलाकात की। आज सुबह चन्द्रशेखर आजाद बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ रायपुर सेन्ट्रल जेल पहुंचे थे।
20 फरवरी को सीएम हाऊस का घेराव
हिंसा के आरोपियों से मुलाकात के बाद जेल के बाहर मीडिया से बाचतीच करते हुए चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को जेल में डाल दिया है। सरकार और प्रशासन का सतनामियों के खिलाफ दुर्भावना से कार्यवाई की है। कोर्ट भी मामले को नही सुन रही है। लोगों को परेशान करने के लिए आरोपियों को बस्तर और सरगुजा के जेलों में भेजा जा रहा है। यह पूरी तरह से दमनात्मक कार्यवाई है जिसके खिलाफ पूरे देश के सतनामी समाज 20 फरवरी को सीएम हाउस का घेराव करेगी।
चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकार सतनामियों और उनके झंडे को पैरो तले कुचलना चाहते है। लेकिन सतनामी समाज इसे भुलने वाला नही है। हमारे लिए सतनामी समाज का गौरव महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आठ महीना बीत गया लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक कहां है? क्यों निर्दोष लोगों को परेशान किया जा रहा है? सरकार सतनामी समाज का दमन कर रही है। मुख्यमंत्री जवाब दे। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?
हिंसा में कई सफेदपोश शामिल थे
पूरे मामले में कोई साजिश थी। इसके जवाब में चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकार ने जांच आयोग बनाया है। जांच आयोग की रिपोर्ट आने दीजिए। दुध का दुध पानी का पानी हो हो जाएगा। कौन-कौन साजिश में शामिल था यह स्पष्ट हो जाएगा। सतनामी समुदाय हिंसा में विश्वास नही रखता। हिंसा में कई सफेदपोश शामिल थे। जांच रिपोर्ट में सभी बेनकाब हो जाएगें।