
रायपुर। शनिवार को सतरेंगा (Satrenga) में होने वाली कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) रद्द कर दी गई है। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज दिल्ली दौरे (Delhi tour,) पर जाएंगे। वहां वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ही साथ कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ में अधिकारियों ठेकेदारों और अन्य लोगों पर पड़ रहे ताबड़तोड़ छापों को लेकर भी चर्चा होगी।
गिरौदपुरी गुरुदर्शन मेले का कार्यक्रम भी रद्द:
सीएम भूपेश बघेल शनिवार को बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी में गुरुदर्शन मेले में भी शामिल होने वाले थे। गिरौदपुरी धाम में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में विविध प्रकार के आयोजन हो रहे है। गुरु बाबा घासीदास की तपोस्थली पर होने वाले इस मेले में पूरे देश से लोग आते हैं। इसमें आज सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होने वाले थे। इस कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है।
सतरेंगा में होनी थी कैबिनेट की बैठक:
सतरेंगा में पर्यटन को बढावा देने के लिए सीएम भूपेश बघेल अपने कैबिनेट की बैठक करने जा रहे थे। इसी बीच राज्य में पड़ने वाले आयकर के छापों ने सारे कार्यक्रम पर पानी फेर दिया। अब वे इस बैठक को कैंसिल कर दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं।