दुर्ग में युवती से दुष्कर्म और गर्भपात के मामले में सरपंच गिरफ्तार…जानिए पूरा मामला

दुर्ग। जिले में एक सरपंच को युवती से दुष्कर्म और गर्भपात के मामले में गिरफ्तार किया है। उतई पुलिस ने मर्रा गांव के सरपंच और उसके चाचा के खिलाफ युवती ने पुलिस में शिकायत की थी। पीड़िता ने रिपोर्ट में कहा कि उसके साथ सरपंच के चाचा ओमप्रकाश ठाकुर ने दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म के बाद युवती गर्भवती हो गई। गर्भवती होने पर आरोपी और उनके भतीजा सरपंच पालेश्वर ठाकुर ने डरा-धमकाकर जबरस्ती गर्भपात कराया।
पूरा मामला जनवरी 2021 का है, जब पीड़िता युवती ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी। इसके बाद उतई पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर को पहले गिरफ्तार किया। वहीं सहआरोपी सरपंच पालेश्वर ठाकुर मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर करीब 2 माह बाद डुंडेरा गांव से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर वर्ष 2016 से लगातार नाबालिक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता आ रहा था, उसी दौरान युवती गर्भवती हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों से पीड़िता के साथ शादी करने की बात कही, लेकिन आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर ने इंकार कर दिया।