संजय लीला भंसाली को बदलना पड़ सकता है गंगूबाई काठियावाड़ी का TITLE, गंगूबाई के दत्तक पुत्र ने लगाया आरोप…
संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज से पहले सुप्रीम कोर्ट ने टाइटल बदलने की सलाह दी है.
नई दिल्ली| संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज से पहले सुप्रीम कोर्ट ने टाइटल बदलने की सलाह दी है. जस्टिस इंदिरा बैनर्जी और जस्टिस जेके माहेश्वरी की बेंच ने स्पेशल लीव पिटीशन पर सुनवाई करते हुए भंसाली के वकील सिद्धार्थ दवे से ये बात कही। सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका को गंगूबाई के दत्तक बेटे बाबू जी शाह ने दायर की है।
बाबू जी शाह का आरोप है कि उनकी मां को संजय लीला भंसाली की फिल्म और किताब में एक वेश्या, वेश्यालय की रखवाली और माफिया क्वीन के तौर पर दिखाया गया है। जबकि वो एक समाजसेविका थीं। लोग अब उनका मजाक उड़ा रहे हैं और फब्तियां कस रहे हैं, कि तुम एक वेश्या की संतान हो। इनका आरोप है कि फिल्म बनाने से पहले उनकी सहमति नहीं ली गई थी।
आपको बता दें, बॉम्बे हाईकोर्ट ने हिंदी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से ‘कमाठीपुरा’, ‘काठियावाड़ी’ और ‘चीन’ शब्दों को हटाने की मांग करने वाली तीन याचिकाओं को खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एमएस कार्णिक की खंडपीठ शहर के विधायक अमीन पटेल और एक हितेन मेहता द्वारा दायर दो जनहित याचिकाओं (पीआईएल) और दक्षिण मुंबई के कमाठीपुरा इलाके की निवासी श्रद्धा सुर्वे द्वारा प्रस्तुत एक अन्य याचिका पर सुनवाई कर रही थी।