सुशांत सिंह राजपूत केस में संजय लीला भंसाली से हो रही पूछताछ, इस वजह से बुलाया
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बांद्रा पुलिस फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली से पूछताछ कर रही है। दिन में 12 बजे बाद संजय लीला भंसाली बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अब तक 28 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। कहा जा रहा है कि संजय लीला भंसाली अपनी दो फिल्मों, रामलीला और बाजीराव मस्तानी में पहले सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने रणवीर सिंह को चुना। संजय लीला भंसाली के इस फैसले पर सवाल उठे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद भी उनके फोटो वीडियो रोज वायरस हो रहे हैं। अब सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स अपने चहेते हीरो को अनूठा गिफ्ट दिया है। सुशांत सिंह राजपूत ने ख्वाहिश जताई थी कि वे चांद पर जमीन खरीदने चाहते हैं। अब फैन्स ने एक तारे खरीद कर उसे सुशांत सिंह राजपूत का नाम दिया है। इसका सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुशांत सिंह राजपूत की अमेरिका में रहने वाली एक फैन ने ट्वीट कया कि उन्होंने सुशांत सिंह के नाम का एक तारा रजिस्टर करवाया है। सुशांत सिंह हमेशा तारों के शौकीन रहे हैं और इसलिए मुझे उनके नाम पर एक तारे का नाम रखना सही लगा। आप हमेशा ऐसे ही चमकते रहें।