मंुबई। फिल्म द फैमिली मैन 2 में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाली सामंथा अक्किनेनी ने अपने फैन्स को धन्यवाद कहा है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा से पोस्ट लिख सामंथा ने अपने दिल की बात कही। एक्ट्रेस ने बताया कि जब सीरीज में राजी के रोल के लिए उन्हें शो के मेकर्स राज और डीके ने सम्पर्क किया तो उनके लिए यह बहुत चुनौतीपूर्ण था। उन्हें इस रोल से न्याय करने के लिए संवेदनशिलता और संतुलन चाहिए था। इसके लिए उनकी क्रिएटिव टीम ने उन्हें तमिल संघर्ष से कई वीडियो भेजे। इसमें उन महिलाओं की कहानी भी थी तो इल्म वॉर में शामिल थीं।
उन्होंने आगे कहा कि जब मैंने इन सारे वीडियोज को देखा तो मैं शॉक्ड हो गई ये देखकर कि इल्म वॉर में लोगों ने कितने यंत्रणा सही है और वो भी काफी लंबे समय तक। मुझे ये देखकर आश्चर्य हुआ कि उन वीडियोज पर सिर्फ कुछ हजार व्यूज ही थे जब कि इस तमिल संघर्ष में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई थी। लाखों लोग बेघर और बेरोजगार हो गए थे। निर्वासित हुए लोग अपनी मिट्टी से अलग होने के दर्द में आज भी जी रहे हैं।