उत्तरप्रदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर
समाजवादी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 16 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें लिस्ट

उत्तरप्रदेश। समाजवादी पार्टी ने 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जारी लिस्ट में डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव समते कई नाम शामिल हैं। सपा ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उनकी मौजूदा सीट मैनपुरी से चुनावी मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने राजधानी लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
सपा ने कांग्रेस और रालोद को 11 और 7 सीटें देने का ऐलान किया था। इसके बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सामने आयी है। रालोद और कांग्रेस दोनों ही पार्टी अभी गठबंधन में सीटों के ऐलान को लेकर अपनी स्थिति साफ नहीं की है।