लॉरेंस गैंग की धमकियों के बीच 70 सुरक्षाकर्मियों के साथ सिंकदर की शूटिंग पर लौटे सलमान
बॉलीवुड एक्टर से सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चे में है लेकिन पिछले कई दिनों एक्टर को लॉरेंस गैंग से कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी हैं, जिसकी बजह से सलमान को सिकंदर’ की शूटिंग रोकनी पड़ी थी, लेकिन अब बढ़ते खतरों के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत कर दिया गया है। जिसके बाद सलमान खान ने हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। एक्टर को लॉरेंस गैंग से कई बार जान से मारने की धमकी दी गई हैं, जिसके चलते उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। और अब सलमान चार-स्तरीय सुरक्षा के बीच काम कर रहे हैं और उनके साथ हर समय 50 से 70 सुरक्षाकर्मियों की टीम मौजूद रहेगी। आपको बता दे की सलमान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग हैदराबाद के फेमस फलकनुमा पैलेस होटल में चल रही है। और इसी जगह सलमान की बहन अर्पिता खान की शादी हुई थी।
बात करे अगर सलमान की सुरक्षा की तो सलमान के पास जो सरकारी सुरक्षा है, उसमें NSG कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, सलमान की सुरक्षा के लिए चार-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसमें उनके निजी सुरक्षा कर्मी, जो पूर्व पैरामिलिट्री जवान हैं और उनके बॉडीगार्ड शेरा की टीम भी शामिल है। इसके अलावा उन्हें हैदराबाद और मुंबई पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा प्रदान की जा रही है। सलमान के साथ कुल 50 से 70 सुरक्षा कर्मियों की टीम है, जो उन्हें हर समय घेरे रहती है। सरकारी सुरक्षा के साथ सलमान की टीम ने डबल लेयर के तौर पर काम करने के लिए एक निजी सुरक्षा एजेंसी को भी काम पर रखा है।
बता दें, की सिकंदर” का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है। मुरुगादॉस ने ‘गजनी’ और “हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी” जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया है।
और फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है। और इसमें रश्मिका मंदना, सुनील शेट्टी और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
BJP पर दीपक बैज का आरोप, कहा बीजेपी घर-घर जाकर युवाओं को बांट रही ताश के पत्ते