साक्षी मलिक की हाल में रिलीज हुई किताब ‘विटनेस’ में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने इस किताब में अपने करियर के संघर्षों के बारे में भी लिखा है। साक्षी ने इस किताब में बताया कि कैसे उनका विरोध प्रदर्शन ढीला पड़ता गया। उन्होंने इस किताब में लिखा है कि जब बजरंग और विनेश के करीबी लोगों ने उनके दिमाग में लालच भरना शुरू किया तो उनके विरोध प्रदर्शन में दरार आने लगी। उन्होंने पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट पर अपने स्वार्थ के लिए विरोध प्रदर्शन का फायदा उठाने का आरोप भी लगाया।
साक्षी मलिक का कहना है कि बबीता फोगाट ने ही भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना शुरू करने के लिए पहलवानों को उकसाया था। साक्षी के मुताबिक, बबीता खुद भारतीय कुश्ती संघ की अध्यक्ष बनना चाहती थीं। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में साक्षी मलिक ने कहा कि बबीता फोगाट ने कई पहलवानों को एक बैठक के लिए इकट्ठा किया था। उन्होंने पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों सहित महासंघ के खिलाफ प्रदर्शन करने का आग्रह किया था।
साक्षी मलिक के आरोपों पर महिला पहलवान और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है। साक्षी मलिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के दिमाग में उनके करीबी लोगों ने लालच भर दिया। अब इन आरोपों पर पलवटवार करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि हमें किस बात का लालच? आपको उनसे ही पूछना चाहिए।
रायपुर दक्षिण से आकाश शर्मा लड़ेंगे चुनाव,पीसीसी चीफ ने दी युवा नेता को बधाई