साय कैबिनेट का फैसला, जाने किन किन मुद्दों पर लगी मुहर..
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई, साय कैबिनेट की बैठक दोपहर तीन बजे से महानदी भवन मंत्रालय में हुई। साय कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम मुद्दों प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई गई है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी है ।
साय कैबिनेट का फैसला
1. महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा।पुरानी सरकार के निर्णय को पलटा।
2. ओबीसी आरक्षण सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर दिया जाएगा। सरकार ने संशोधन प्रारूप का अनुमोदन किया।
3. पीडीएम के लिए चना वितरण ई ऑक्शन के माध्यम से किया जाएगा।
4. राज्य में अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पार्किंग में खड़ी 200 गाड़िया जलकर राख