
प्रयागराजः छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, सीएम और विधानसभा अध्यक्ष समेत समूचा मंत्रिमंडल आज प्रयागराज में है। राज्य के सभी सांसद, विधायक और बीजेपी संगठन के दिग्गज भी प्रयाग पहुंचे है। विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचने के बाद सभी दिग्गज बस में बैठकर अरैल घाट पहुंचे। इस दौरान सीएम समेत मंत्री और अन्य दिग्गज भजन गाते दिखे। देखे वीडियोंः-