कोरबा। जिले में पुलिस का संवेदनशील चेहरा सामने आया है। जहां डायल 112 की टीम ने एक महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया है।
जानकारी के मुताबिक, पाली ब्लॉक मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र काचरमार रतखंडी से महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिली। जिसके बाद डायल 112 की टीम तत्काल रतखंडी पहुंची, जहां एक महिला का प्रसव पीड़ा हो रही थी। टीम ने देखा कि उक्त महिला का घर रोड से लगभग 500 मीटर खेत के रास्ते अंदर में था, जहां वाहन जाना संभव नहीं था। परिजनों और टीम की मदद से उक्त महिला को खाट सहित उठाकर ईआरव्ही वाहन तक लाया गया। ईआरव्ही टीम द्वारा तत्काल द्वारा उचित उपचार हेतु डायल 112 में बैठाकर CHC पाली के लिए रवाना किया गया। रास्ते में महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा बढ़ जाने से परिजनों के कहने पर उचित स्थान देखकर परिजनों की मदद से ईआरव्ही वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया, उसके बाद जच्चा बच्चा दोनों को बेहतर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली लाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ होना बताया है. डायल 112 की टीम के इस संवेदनशीलता की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं।