छत्तीसगढ़
‘जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी’…, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सल घटना में जवानों की शहादत पर जताया दुःख
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में 10 जवान समेत 11 लोगों शहीद हो गए है। नक्सलियों की सूचना पर डीआरजी की टीम सर्चिंग में निकली थी, तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इसमें डीआरजी के दस जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। बघेल ने माओवादियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारे जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सब शहीदों के परिवारों के साथ हैं।