जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की उनके घर पर हत्या कर दी गई। आरोपी ने पहले लोहिया की गला घोंटकर हत्या की और बाद में काटने के लिए बोतल का इस्तेमाल किया। आतंकी संगठन TRF ने एचके लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पुलिस को शक है कि उनके नौकर ने इस हत्या को अंजाम दिया। नौकर जम्मू कश्मीर के रामबन का रहने वाला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने इसे ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना बताया और कहा कि जसीर नामक घरेलू सहायक को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है, जो फरार है। संदिग्ध ने 57 वर्षीय लोहिया के शव को आग लगाने का भी प्रयास किया। लोहिया को अगस्त में केंद्रशासित प्रदेश के जेल महानिदेशक के रूप में पदोन्नत और नियुक्त किया गया था।
1992 बैच के आईपीएस अधिकारी लोहिया (52) शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास पर मृत मिले जिनका गला रेता गया था और उनके शरीर पर जलने के निशान थे। हत्यारे ने पहले लोहिया को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और फिर उनके गले को काटने के लिए केचप की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया था बाद में शव को आग लगाने की कोशिश की।
अधिकारी के आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लोहिया के कमरे के अंदर आग देखी और उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण इसे तोड़ दिया। घटनास्थल की प्रारंभिक जांच हत्या की ओर इशारा कर रही है। पुलिस ने कहा, घरेलू सहायक फरार है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक और अपराध दल मौके पर हैं। जांच शुरू हो गई है।