जांजगीर। जिले के कोतवाली थाना इलाके के बिरगहनी गांव में सोमवार की रात पति से झगडा होने के कारण आवे श में आकर निर्दयी मां ने अपने ही दो बेटों की गला दबाकर हत्या (murder of 2 sons )कर दी। तीसरे को भी मारकर उसने पैरावट में छिपा दिया था मगर संयोग वश वो बच निकाल। गुस्से से पागल हुई निर्दयी मां ने दोनों लाशों को शौचालय में छिपा दिया। इन लाशों को पुलिस (police) की टीम ने वहां से बरामद किया।
मौके पर पहुंची पुलिस
वारदात की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने लाशों शौचालय से बरामद किया और उनका पंचनामा तैयार कर उनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तहकीकात जारी है।
अक्सर हुआ करता था पति पत्नी में झगडा
संत महात्मा हमेशा क्रोध न करने की सलाह देते हैं मगर लोग हैं कि मानते ही नहीं। कलह ही पाप का कारण बनती है। यही कारण है कि रोज रोज की किचकिच से परेशान होकर उस निर्दयी मां ने अपने ही दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या तो उसने तीसरे की भी कर दी थी और उसकी लाश को पैरावट में छिपा दिया था। इसे भगवान का चमत्कार ही कहेंगे कि वो जिंदा बच गया। गांव में जैसे ही ये खबर पहुंची कोहराम मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करनी शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है।