रूस-यूक्रेन जंग: शेयर बाजार में 4 घंटे में 3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, एलन मस्क को 1.03 लाख करोड़ का घाटा, मुकेश अंबानी को 22 हजार करोड़ का नुकसान…
रूस ने सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद कल गुरुवार को यूक्रेन पर हमला बोल दिया। जिसके बाद यूक्रेन में तबाही मच गई। इसका सीधा असर शेयर बाजार पर भी पड़ा। इससे दुनिया भर के शेयर मार्केट में उथल-पुथल मच गई। बता दें कि, युद्ध शुरू होने के चार-पांच घंटे के भीतर ही दुनिया के टॉप 20 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में तेजी से गिरावट आ गई। इस युद्ध के चलते पूरी दुनिया के कई अलग-अलग देशों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है वही अमीर लोगों की संपत्ति में शेयर बाजार में अब तक 3.11 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा की गिरावट आ गई।
हम बात करें भारत की तो, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, उदय कोटक, दिलीप संघवी समेत टॉप 10 कारोबारियों को भी 60 हजार करोड रुपए से भी ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है। वही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला के एलन मस्क की बात करें तो, नेटवर्थ में एक लाख करोड़ रुपए की गिरावट आ गई। फोर्ब्स के रियल-टाइम डेटा के अनुसार अमीर कारोबारियों की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आ गई।
मुकेश अंबानी को 21000 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान…
रूस और यूक्रेन के बीच तनाव की स्थिति के बाद गुरुवार को हुए भीषण युद्ध के चलते शेयर बाजार धड़ाम से नीचे गिर गया जिसमें भारत के बड़े कारोबारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को कल दोपहर 12:00 बजे तक 21000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
4 घंटे में 3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा…
हम बात करें, अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को 9,700 करोड़ रुपए, HCL टेक्नोलॉजी के शिव नाडार को 5,300 करोड़ समेत राधाकिशन दमानी, दिलीप संघवी और कुमार बिरला जैसे दिग्गज कारोबारियों को भी हजारों करोड़ रुपयों का नुकसान झेलना पड़ा।
युद्ध की खबरें आते ही संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, भारत और चीन सहित लगभग हरे बड़े देशों के शेयर बाजारों में गिरावट आ गई। इससे दुनिया के टॉप-20 सबसे अमीर लोगों ने चंद घंटों में ही लाखों डॉलर गंवा दिए। नुकसान उठाने वालों की सूची में टेस्ला के एलन मस्क सबसे ऊपर हैं। फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और जाने-माने निवेशक वॉरेन बफेट की संपत्ति भी घट गई है।