मुंबई: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी पूंजी निकासी के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 2 पैसे बढ़कर 71.22 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया लगभग पूर्व स्तर 71.23 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और मामूली रूप से बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 71.24 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार के मौजूद अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 202 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे।