
रायपुर/मुंबई। छत्तीसगढ़ की ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की मुबंई में हत्या करने वाले आरोपी ने लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रुपल के हत्यारे ने लॉकअप में खुद अपने पैंट से फांसी लगाकर जान दे दी।
मुंबई के मरोल इलाके के फ्लैट आरोपी ने गला रेत कर एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या की थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। आज यानि कि शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे उसने लॉकअप में फांसी लगा ली। मृतक आरोपी का नाम विक्रम अटवाल उम्र 35 साल वर्ष है। उसकी आज कोर्ट में रिमांड के लिए पेशी होनी थी।