
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई (bhilai) में नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी (bjp) में कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटना शुरू हो गया है। चुनाव की तारीख पास आते ही पार्टी में टिकट बंटवारे (ticket distribution) को लेकर पार्टि में घमासान शुरू हो गया है. नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने चुनावी ऑफिस के उद्घाटन का कार्यक्रम रखा था. तभी अचानक एक बीजेपी महिला नेता ने वहां पहुंचकर पार्टी के बड़े नेताओं के पास हंगामा मचाते हुए चिल्ला-चिल्लाकर पूछने लगी कि मेरा टिकट कहा है? लेकिन वहां मौजूद किसी भी नेता ने उन्हें जवाब नहीं दिया. जिसके बाद महिला नेता ने गुस्से में आकर पटक-पटककर कुर्सी तोड़ दी.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुपेला गदा चौक में बीजेपी के चुनावी ऑफिस का उद्घाटन हुआ. ऑफिस के उद्घाटन के बाद बीजेपी के सभी सीनियर नेता बैठकर आपस में चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान वहां पर वैशलाी नगर के बीजेपी विधायक विद्यारतन भसीन, राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. वहां बीजेपी नेता सुमन उन्नी पहुंच गईं और बड़े नेताओं के सामने जोर-जोर से चिल्लाते हुए पूछने लगी कि मेरा टिकट कहां है. जब तक कोई उनसे कुछ भी कहता तब तक उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और महिलाएं गुस्से में कुर्सी पटक कर तोड़ दिया.
बीजेपी के लिए 21 साल से कर रही काम
वहीं इस विवाद को लेकर महिला नेता सुमन उन्नी का कहना है कि वह वार्ड 65 से टिकट की दावेदार हैं. लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट ही नहीं दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चुनाव में भी उनके साथ यही हुआ था. उन्होंने पहले भी इसकी शिकायत सीनियर नेताओं से की थी. फिर भी इस बार उनका टिकट काट दिया गया. सुमन उन्नी का कहना है कि वह 21 सालों से बीजेपी के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह मोदी जी को नहीं छोड़ सकती इसीलिए वह अपने हक के लिए लड़ रही हैं, उन्होंने पहले टिकट देने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में उनका टिकट काट दिया गया.
कांग्रेस को जिताने के लिए बीजेपी ने खड़ा किया डमी कैंडिडेट
सुमन उन्नी का आरोप है कि कांग्रेस उम्मीदवार सुभद्रा सिंह को जिताने के लिए बीजेपी ने डमी कैंडिडेट रीता यादव को टिकट दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस उम्मीदवार को टिकट दिया है वह बीजेपी की सदस्य नहीं है. उन्होंने दावा किया कि उम्मीदवार ने में एक भी बार पार्टी के लिए कोई काम नहीं किया. सुमन ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे के खास तारीख खान के कहने पर उसे टिकट दिया गया है. उन्होंने कहा कि तारीख खान के पिछले चुनाव में निर्दलीय लड़कर बीजेपी को हराया था. अब उसी के कहने पर डमी उम्मीदवार को टिकट दिया है. उन्होंने पूछा कि अब वह कहां जाएं.