मुंगेली- भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज नगर पालिका कार्यालय के सामने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष के नेमप्लेट पर स्याही फेकी है.इस दौरान मुंगेली विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने आज नगर पालिका कार्यालय के सामने ज्ञापन सौंपते हुए सरकार पर आरोप लगाये है. पुन्नूलाल मोहले ने आरोप लगते कहा कि नगर पालिका परिषद मुंगेली में निर्वाचित अध्यक्ष को बर्खास्त कर और निर्वाचित उपाध्यक्ष का अधिकार छीनकर गलत तरीके से कार्यवाहक अध्यक्ष बनाकर लोकतंत्र का मजाक बनाया गया है। वही कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञातव्य है कि भारतीय जनता पार्टी से नगर पालिका मुंगेली के निर्वाचित अध्यक्ष संतुलाल सोनकर को एक आरोप में शासन द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है जबकि प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। जिस पर अभी चार्ज भी नही लगा है और ना ही दोष सिध्द हुआ है। इस पर न्यायालय के पहले ही शासन द्वारा निर्णय कर बर्खास्त कर दिया गया। उक्त निर्णय विधि सम्मत नही है।
दूसरी ओर नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर को विधि विरुद्ध बर्खास्त करने के बाद शासन के ही आदेश से नगर पालिका मुंगेली में भाजपा के निर्वाचित उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह को अध्यक्ष के नही रहने पर कार्यवाहक अध्यक्ष का प्रभार दिया गया था.
जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वरा कलेक्टर व सीएमओ के माध्यम से शासन से मांग किया गया है कि निर्वाचित नगर पालिका के अध्यक्ष संतुलाल सोनकर को दोष मुक्त अथवा दोष सिध्द होने तक अध्यक्ष के पद पर बहाल किया जाये।
आगे उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की अनुपस्थिति में निर्वाचित नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह को कार्यवाहक अध्यक्ष का प्रभार दिया जाये। नगर पालिका में निर्वाचित उपाध्यक्ष के रहते किसी अन्य को प्रभार देने से उपाध्यक्ष का अधिकार व गरिमा तथा पद का महत्व ही समाप्त हो जाएगा। ऐसी स्थिति में भाजपा न्यायालय जाने को बाध्य होगी.