लखनऊ के चारबाग स्टेशन में टिकट कांउटर पर हंगामा, घंटों लाइन में लगे रहे यात्री, कर्मचारी पर ON ड्यूटी शराब पीकर बैठने का आरोप…
उत्तरप्रदेश की राजधानी में लोग रेलवे टिकट के लिए घंटो लाइन में लगे रहे लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया, दरअसल लखनऊ के चारबाग स्टेशन में टिकट के लिए सैकड़ों यात्रियों की भीड़ लगी रही। विंडो के बाहर खड़े यात्री टिकट के की मांग कर रहे थे, लेकिन कर्मचारी शांत बैठा था। जो भी यात्री टिकट मांगता उससे कहता बंद है। नहीं मिलेगा। वही रेलवे कर्मचारी के ऊपर ON ड्यूटी शराब पीकर बैठने का आरोप भी लगा है
खिड़की खुली होने के कारण यहां यात्रियों ने हंगामा कर दिया और कर्मचारी के ऊपर टिकट विंडो में शराब पीकर बैठने का आरोप लगाया।
ये महोदय चारबाग रेलवे स्टेशन पर ऑन ड्यूटी शराब पी कर बैठे है और ढंग से टिकट भी नहीं काट पा रहें है सर इन महोदय पर जांच करवाई जरूर करे ताकि ऐसी गलती कोई दूसरा कर्मचारी न करे जिससे यात्रियों को असुविधा न हो#indianrailway @indianrail @AshwiniVaishnaw @EasternRailway @nerailwaygkp pic.twitter.com/BOplIYc8hb
— Sonu Yadav Vlogs96 (@SonuYadavSarga2) November 18, 2024
मौके पर मौजूद एक यात्री ने वीडियो बनाया और अपने ‘X’ अकाउंट पर शेयर किया। उसने रेल मंत्री के साथ-साथ रेलवे के अधिकारियों को टैग किया।
रेलवे सेवा ‘X’ हैंडल से लखनऊ डीआरएम को टैग कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद लखनऊ डीआरएम ने लिखा- ‘महोदय आपकी शिकायत को गंभीरता से संज्ञान मे लेकर सम्बंधित विभाग को अग्रिम कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।’
पुष्पा 2 के ट्रेलर लांच पर पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन-रश्मिका,पुष्पा के फैंस पर बर्सी लाठियां