‘गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं है, सावरकर ने खुद अपनी किताब में यह लिखा था’, दिग्विजय सिंह ने BJP और RSS पर किया हमला

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने शनिवार को एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी (BJP) और आरएसएस(RSS) पर प्रहार करते हुए कहा, “यह देश विविधताओं का देश है. यहां ऐसे भी हिंदू हैं, जो गोमांस (beef) खाते हैं और कहते हैं कहां लिखा है गोमांस ना खाया जाएं और अधिकांश हिंदू गोहत्या के खिलाफ हैं.”
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है. उन्होंने यह भी लिखा है कि गाय ऐसा पशु है जो खुद के मल में लोट लेती है, वह कहां से हमारी माता हो सकती है, उसके गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं है. यह सावरकर ने खुद कहा है.
कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने यह बयान कांग्रेस के जनजागरण अभियान के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दिया है.