टेक्नोलॉजीदेश-विदेश
रॉयल एनफील्ड की दो नई ऑफ-रोड बाइक्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.62 लाख
रॉयल एनफील्ड ने भारत में Bullet Trials Works Replica 350 और Bullet Trials Works Replica 500 को लॉन्च कर दिया है. रॉयल एनफील्ड ट्रायल्स 350 की कीमत 1.62 लाख रुपये रखी गई है, वहीं ट्रायल्स 500 की कीमत 2.07 लाख रुपये रखी गई है. दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम, इंडिया हैं. ये दोनों ही मोटरसाइकल रॉयल एनफील्ड क्रमश: Bullet 350 और Bullet 500 पर बेस्ड हैं.