रायपुर। सड़क सुरक्षा माह 2024 का भव्य शुभारंम्भ यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट जन जागरूकता बाईक रैली के साथ सम्पन्न किया गया। बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने हेतु सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दिनांक 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक सड़क सुरक्षा माह 2024 कार्यक्रम का आयोजन किये जाने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा आज दिनांक 15 जनवरी को हेलमेल जागरूकता बाईक रैली निकालकर सड़क सुरक्षा माह 2024 का भव्य शुभारंम्भ किया गया।
विधायक ग्रामीण मोतीलाल साहू ने हरी झण्डी दिखाकर हेलमेट जागरूकता बाईक रैली को किया रवाना
हेलमेट जागरूकता बाईक रैली आज दोपहर 12 बजे छ.ग. महतारी चौक (कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास) से मोतीलाल साहू, विधायक ग्रामीण रायपुर, गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर रायपुर, संजय शर्मा, अध्यक्ष लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा पुलिसि मुख्यालय नवा रायपुर, एवं सचिन्द्र कुमार चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। बाइक रैली में यातायात पुलिस के लगभग 150 अधिकारी/कर्मचारी यातायात नियमों से संबंधित तख्ती लेकर लोगो को यातायात निमयों का पालन कर वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने रवाना हुए जो छ.ग. महतारी चौक से कालीमाई तिराहा-पुराना फायरब्रिगेड चौक-टी.आई. चौक-बुढ़ेश्वर चौक-पुरानी बस्ती-लाखे नगर चौक-आश्रम तिराहा-आमापारा -अग्रसेन चौक-तेलघानी नाका-स्टेशन चौक-फाफाडीह चौक-देवेन्द्र नगर चौक-मरहीमाता चौक-खालसा स्कूल तिराहा- नंदकुमार पटेल चौक-ऑक्सीजोन होकर छ.ग. महतारी चौक में समापन हुआ। इस दौरान मोतीलाल साहू द्वारा आम नागरिकों को वाहन चालन के दौरान यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।
बता दें किया यातायात पुलिस रायपुर प्रति वर्ष जनवरी माह में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसके तहत प्रतिदिन नये-नये कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को यातायात निमयों का पालन करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाता है जिसके तहत चौक-चौराहों में यातायात नियमों से संबंधित बैनर पोस्टर एवं पांप्लेट वितरण किया जाता है साथ ही नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फुल देकर सम्मानित किया जाता है।
सड़क सुरक्षा माह के दौरान शहर के विभिन्न स्कूल/कालेजों में यातायात पुलिस के प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है एवं नियमों का पालन करने निर्देशित किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो के किनारे बसे गांवों में यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम वासियों को यातायात निमयों से संबंधित गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है। यह अभियान 14 फरवरी 2024 तक लगातार एक माह तक संचालित किया जायेगा।