बलौदाबाजार| छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हुए हैं। हादसे के तुरंत बाद इसकी जानकारी सम्बंधित थाने में दी गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सभी लवन चौकी क्षेत्र के कोहरौद गांव के रहने वाले हैं। सभी ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे। और वापसी के दौरान इस दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गये. पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।