मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही है। आर्थिक पहलुओं की जांच में जुटी ईडी की टीम रिया चक्रवर्ती से चार दिन में दूसरी बार पूछताछ कर रही है। इससे पहले शुक्रवार को पूछताछ की थी। रिया भाई शोविक और पिता इंद्रजीत के साथ आज सोमवार सुबह 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचीं। ईडी शोविक से तीसरी बार, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पहली बार और सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से दूसरी बार पूछताछ हो रही है।
सुशांत सिंह राजपूत के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी के मामले में ईडी ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ 31 जुलाई को केस दर्ज किया है। शुरुआत में एक्ट्रेस ने जांच में सहयोग नहीं किया। कभी वे बीमारी का बहाना बना रही थीं तो कभी किसी सवाल के जवाब में कह रही थीं कि उन्हें कुछ याद नहीं है।
उन्होंने सुशांत के खाते से पैसे निकालने के आरोप को मनगढ़ंत और गलत बताया। रिया के मुताबिक, उन्होंने 7 फिल्में कीं और इनसे उनकी कमाई हुई। आज सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को भो पूछताछ के लिए समन किया गया है। फिलहाल उनके हैदराबाद में होने की जानकारी सामने आ रही है।