
नई दिल्ली। ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने कहा- रिया को जेल से रिहा होने के बाद पासपोर्ट जमा करवाना होगा। वे बिना कोर्ट की इजाजत के विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगी। यदि वे ग्रेटर मुंबई से बाहर जाती हैं तो उन्हें इससे पहले जांच अधिकारी को इस बारे में सूचित करना होगा। साथ ही पुलिस स्टेशन में 10 दिन के दौरान अपनी हाजिरी दर्ज करवाना होगी।
इससे पहले, सेशन कोर्ट ने मंगलवार को रिया की ज्यूडिशियल कस्टडी 14 दिन और यानी 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। एक महीने से जेल में बंद रिया ने लोअर कोर्ट से 2 बार अर्जी खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में अपील की थी। बुधवार को रिया चक्रवर्ती को एक लाख के बॉन्ड पर कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी गई। हालांकि, रिया के भाई शोविक को फिलहाल जेल में ही रहना होगा।