रायपुर। संत रितेश्वर महाराज (Riteshwar Maharaj) छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. जहाँ आज वह राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान रितेश्वर महाराज ने मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात कही. वहीं हिजाब विवाद को लेकर भी उन्होंने बयान दिया।
रितेश्वर महाराज ने हिजाब मामले को लेकर कहा कि इस विवाद के लिए एक ही बात कहूंगा। देश एक है, संविधान एक होना चाहिए। अगर संवैधानिक रूप से शैक्षणिक संस्थानों में ये निर्णय होता है कि सभी स्कूलों के मुताबिक या जिनके जैसे स्कूल,विद्यालय हैं उस ड्रेस में जाने पड़ेंगे तो वो सब को मानना पड़ेगा और संविधान यह कहता है कि आप अपने धर्म के अनुसार पहनकर जा सकते हैं. तो जो संविधान कहेगा वह सब को मानना पड़ेगा। हमारे देश में प्रमुख है संविधान और संविधान बनाने वाले हम और आप हैं. इसे कोई संस्था नहीं बनाती। जब आप वोट देते हैं उससे वो सरकार बनती है फिर राज्यसभा और लोकसभा कोई भी संविधान का अमेंडमेंट करते हैं. अब तक सैकड़ों अमेंडमेंट कर दिए गए हैं. कोई ऐसा नहीं है कि 1950 में जो संविधान बना वो अमर है. कहते हैं कि आप पूरा का पूरा संविधान बदलो गे…. मैं उनसे पूछना चाहता हूं. बदल तो गया है, बदलोगे क्या?
इसके साथ ही रितेश्वर महाराज ने कहा, संविधान के लिए मनुष्य नहीं बना, मनुष्य के लिए संविधान बना है. संविधान हमारी आपकी सुख-सुविधा के लिए बना है. हम संविधान पे बलि चढ़ जाएं, मनुष्य मर जाए, बर्बाद हो जाए ऐसे थोड़ी होता है. तो सरकारें आएंगी और जिस जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार आएगी, उनके पक्ष में संविधान का संशोधन करती रहेगी। अब यह हिजाब का विवाद भी सरकार के पास है. सरकार चाहे तो संसद में शिक्षा को लेकर के कानून बना दे और अगर विपक्षी पार्टी को लगता है कि यह गलत है तो वो आपने अनुसार बिल ले आए.